By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2021
आज के समय में इंटरनेट हर इंसान की जरूरत बन चुका है। इंटरनेट पर खबरों को पढने के लिए आप News App का इस्तेमाल करते हैं। आपको इंटरनेट पर कई News App मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने smartphone पर कर सकते हैं। लेकिन इनमें से कौन सा News App बेस्ट है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। एक अच्छा वेब ब्राउज़र आपका टाइम तो बचाता ही है और साथ ही आपके data को भी सुरक्षित रखता है। हम आपके लिए एक ऐसे ही News App की जानकारी लेकर आए हैं जो News App से कहीं ज्यादा फास्ट है। इसका नाम News Mesh है। जिसे आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं (डाउनलोड का link नीचे दिया गया है)। News Mesh बाकी सभी News App से बिल्कुल अलग है। इसमें कोई भी नए पेज खोलने के लिए बेहद कम समय लगता है। चलिए आपको इस ब्राउज़र के खास फीचर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं।
#1. कोई एड नहीं
इस News App में आपको किसी भी तरह की Ad देखने को नहीं मिलेगा। जिसका मतलब है कि आपको बेमतलब की Ads से छुटकारा मिल जाएगा।
#2. सिक्योर ब्राउज़िंग
इस App में आपको Incognito Mode मिलता है जिसकी मदद से आप प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते हैं। इस मोड में की गई ब्राउज़िंग को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही आप secure तरीके से अपनी मनपसंद वेबसाइटों पर online payment भी कर सकते हैं।
#3 Rss Aggregator
NewsMesh App छोटे छोटे मीडिया पार्टनर के साथ पार्टनरशिप करेगा एंड और उनको उनकी कमाई का 50% रूपये प्रदान करेगा, जिससे छोटे मीडिया संस्थनो का कमाई का जरिया बढ़ेगा.
#4 Wemedia
NewsMesh एप्प आने वाले समय में Wemedia भी लॉन्च करेगा जिसमे स्टूडेंट्स, ग्रहणी,बेरोजगार, क्वालिटी कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते है, NewsMesh एप्प का उद्देश्य देश में 10 हजार नौकरिया उपलब्ध कराना है
#5 नाईट या डार्क मोड
इस News App में आपको नाईट मोड मिलता है। इस मोड को ऑन करने से display की लाइट कम हो जाती है और आपकी आंखों को नहीं चुभती। इस feature के इस्तेमाल से आपकी आंखों को भी सुरक्षा मिलती है।
इन सभी फीचर्स के अलावा इस ब्राउज़र में एक ऐसा feature है जो आपके द्वारा stream की गई वीडियो को अपने आप डाऊनलोड कर लेता है। इसका मतलब है कि आपको अलग से वीडियो डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डाऊनलोड की गई वीडियो को Download-> Video Cache में देख सकते हैं।NewsMesh को Google Play Store पर यूज़र्स द्वारा 4.0 की रेटिंग दी गई है। आप इसे Google Play Store से फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं और इसके बेहतरीन फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। आपको यह ब्राउज़र कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
डाउनलोड करे :- https://bit.ly/3rFCNok