फ्रिज में रखा आटा हो गया है काला तो ना करने फेंकने की भूल, ऐसे करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल

By प्रिया मिश्रा | Jul 04, 2022

अक्सर हम रोटी बनाने के बाद बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं। कई बार वर्किंग महिलाएं समय बचाने के लिए अधिक आटा गूंथ कर फ्रिज में रख देती हैं और उसे 1-2 दिन तक इस्तेमाल करती हैं। लेकिन गर्मियों में चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं। ऐसे में कई बार फ्रिज में रखा आटा एक या दो दिन बाद काला पड़ने लगता है। ऐसी स्थिति में महिलाएं अक्सर फ्रिज में रखे आटे को फेंक देती हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप इस आटे को फेंकने के बजाय अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप गूंथे हुए आटे को अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप आटे को अपने ब्यूटी रूटीन में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं


पफीनेस दूर करें 

फ्रिज में रखे आटे को आप अपने चेहरे की पफीनेस दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पतले कपड़े में आटा रखकर लपेट लें। अब इससे चेहरे पर हल्की सिंकाई करें। इससे आपके चेहरे पर पफीनेस खत्म होगी और चेहरे पर निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ लिपस्टिक से कर सकती हैं पूरे चेहरे का मेकअप, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

डेड स्किन हटाएँ 

फ्रिज में रखे आटे को हाथ पैरों पर जमा डेड स्किन हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आटे की छोटी छोटी लोई बनाएं और इसे हाथ पैरों पर रगड़ें। आप चाहें तो ज्यादा ड्राई आटे के लिए थोड़े से पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके हाथ पैरों की ड्राई स्किन आसानी से निकल जाएगी।


ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा 

फ्रिज में रखे आटे से आप ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आटे की छोटी छोटी लोई बनाकर, उसे गीला कर लें। अब इससे अपने फेस की मसाज करें और उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी।

इसे भी पढ़ें: 30 की उम्र के बाद ढीली पड़ रही त्वचा में कसाव लाने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

बरतें सावधानी 

हालाँकि, ध्यान दें कि फ्रिज में रखा पुराना आटा तभी इस्तेमाल करें जब तक उसमें बदबू या फफूंदी की समस्या ना आई हो। अगर आटा खराब हो गया हो तो उसे इस्तेमाल ना करें वरना इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुँच सकता है। इससे चेहरे पर खुजली या रैशेज़ की समस्या हो सकती है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया