त्वचा की तमाम समस्याओं को दूर करता है कैस्टर ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल

By प्रिया मिश्रा | Sep 10, 2021

कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल एक प्राकृतिक तेल है जो अरंडी के बीजों से निकाला जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, ओमेगा 6 और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबॉयल गुण मुहांसों से लेकर झुर्रियों तक, चेहरे की तमाम समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कैस्टर ऑयल के फायदे बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: स्किन पर अचानक हो गई है एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

मुंहासे दूर करे 

कैस्टर ऑयल में एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं। कैस्टर ऑयल में मौजूद रेसिनोलिक एसिड त्वचा पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। इसके लिए आप जैतून के तेल में बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा का रूखापन खत्म हो जाएगा।


त्वचा को मॉइस्चराइज़ करे 

ड्राई स्किन के लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे का रूखापन खत्म होता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। आप नारियल के तेल में बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा का रूखापन खत्म हो जाएगा।


दाग-धब्बे हटाए 

कैस्टर ऑयल चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके लिए कैस्टर ऑयल से चेहरे की मालिश करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरा साफ होता है।

इसे भी पढ़ें: नेल पेंट से जुड़े इन हैक्स की मदद से करें अपने नाखूनों का कायाकल्प

डार्क सर्कल्स दूर करे 

अगर आप अपनी आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कैस्टर ऑयल को डाक सर्कल पर लगाकर मसाज करें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से इसे साफ कर लें।


चेहरे की झुर्रियां हटाए 

चेहरे की झुर्रियों की समस्या दूर करने के लिए भी कैस्टर ऑयल फायदेमंद है। यह त्वचा पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है। इसके लिए चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें और कुछ देर बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video