चीन में ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को मिला अमेरिका का सर्मथन, कहा सबको शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि चीन की ‘शून्य कोविड नीति’ के काम करने की संभावना नहीं है और कहा कि दुनिया भर के सभी लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है। अमेरिका का यह बयान चीन में उसकी ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ होते प्रदर्शनों के बीच आया है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ हम अमेरिका में शून्य कोविड नीति का पालन नहीं कर रहे हैं। हम समझते हैं कि चीन के लिए शून्य कोविड रणनीति के जरिए इस वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल होगा।”

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा बल ने सोमालिया के होटल में घुसे आतंकवादियों को किया ढेर, 60 लोगों को मुक्त कराया, एक सुरक्षाकर्मी शहीद

चीन के कई हिस्सों में ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इस नीति के तहत चीन एक बार किसी इमारत या इलाके में कोरोना वायरस का मामला मिलने के बाद, उसे पूरी तरह से सील कर देता है जिस वजह से लोगों को असुविधा होती है। प्रवक्ता ने बताया, “ हम उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो काम कर सकती हैं और इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे टीकाकरण और जांच की दर को बढ़ाना एवं इलाज आसानी से उपलब्ध कराना।” उन्होंने कहा, “ हम लंबे वक्त से कह रहे हैं कि सब को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है। भले ही वे यहां अमेरिका में हों या दुनिया में कहीं भी हों। इसमें चीन भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

भारत में अगले 5 वर्ष में फाइबर तकनीक के क्षेत्र में एक लाख से अधिक नए रोजगार होंगे : TeamLease Services

मुसलमान पहले भी JDU को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं, नीतीश के करीबी ललन सिंह के बयान पर सियासी बवाल

एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2025-26, 2026-27 के लिए भारत के GDP वृद्धि दर के अनुमान घटाए

WTC Points Table: पर्थ में जीत के साथ भारत फिर बना नंबर 1, जानें ऑस्ट्रेलिया का क्या है हाल?