भारत में अगले 5 वर्ष में फाइबर तकनीक के क्षेत्र में एक लाख से अधिक नए रोजगार होंगे : TeamLease Services

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

मुंबई । टीमलीज सर्विसेज के मुख्य रणनीति अधिकारी सुब्बुराथिनम पी. के. ने कहा कि ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क सहित तेजी से डिजिटल विस्तार से अगले पांच वर्षों में फाइबर स्थापना, रखरखाव तथा मरम्मत क्षेत्रों में करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत का दूरसंचार बाजार 2024 में 48.61 अरब अमेरिकी डॉलर का होने का अनुमान है और 2029 तक इसके 76.16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 9.40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है।


देश भर में 2023 तक करीब 7,00,000 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है, जो डिजिटल बुनियादी ढांचे के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। सुब्बुराथिनम ने कहा, ‘‘ फाइबर ऑप्टिक तकनीशियन खंड में रोजगार की वार्षिक वृद्धि दर काफी हद तक भारत में ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क के तेजी से विस्तार से प्रेरित है।


चूंकि सरकार तथा दूरसंचार संचालक फाइबर बुनियादी ढांचे के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए फाइबर तकनीशियनों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि दूरसंचार टावर में फाइबर तकनीक के बढ़ते उपयोग से करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। वर्तमान में देश भर में 4जी, 5जी और ब्रॉडबैंड पहलों का समर्थन करने के लिए फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के तेजी से विस्तार के बाद भारत में फाइबर तकनीशियनों की संख्या पांच लाख से अधिक होने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk ने LinkedIn पर किया कटाक्ष, कहा- इस पर पोस्ट करना असहनीय रूप से शर्मनाक, देखें वायरल पोस्ट

Winter Care Tips: सर्दी से होने वाली बीमारियों से बचें, रखें आपनी सेहत का ध्यान, जानें ठंड से बचाव करने के ये उपाय

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...ठाकरे की चमक को वापस लाने के लिए फिर से साथ आएंगे उद्धव-राज?

नो-कॉस्ट शॉपिंग को ब्याज मुक्त ईएमआई में बांटने का तरीका, जानें इससे जुड़ी खास बातें