By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नेपाल के अपने समकक्ष प्रदीप ज्ञवाली से फोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों पक्षों ने कोविड-19 के कारण आ रही समस्याओं से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग की बात दोहराई।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने बुधवार को कहा, ‘‘विदेश मंत्री पोम्पिओ और ज्ञवाली ने नेपाल को कोविड-19 से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दी गई 70.3 लाख डॉलर की मदद की समीक्षा की और दोनों नेताओं ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए सम्पर्क में रहने का संकल्प लिया।