अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: आयोवा कॉकस में ट्रंप की जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2024

आयोवा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की लंबी प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले आयोवा कॉकस में सोमवार को जीत हासिल कर ली। आयोवा कॉकस में दूसरे स्थान के लिए फ्लोरिडा के गवर्नर आर डीसैंटिस और पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल इकलौती महिला एवं संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली के बीच मुकाबला है।

डीसैंटिस और हेली पूर्व राष्ट्रपति के शीर्ष विकल्प के तौर पर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। आयोवा कॉकस के लिए मतदाताओं ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच मतदान किया। ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। आयोवा कॉकस की बैठक स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू हुई। कॉकस के भागीदार अपने विचार रखने के लिए 1,500 से अधिक स्कूलों, गिरजाघरों और सामुदायिक केंद्रों में एकजुट हुए और उन्होंने गुप्त मतदान किया।

प्रमुख खबरें

‘आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’, Sonakshi Sinha को लेकर ये क्या बोल गए Kumar Vishwas? खड़ा हो गया विवाद

Sambhal हिंसा पर बड़ा खुलासा, पुलिस को 40 से ज्यादा गुमनाम लेटर मिले

अबकी बार कुवैत में मिला PM Narendra Modi को सर्वोच्च सम्मान, जानें अब तक कितनें लोगों को इस देश ने इस पुरस्कार से नवाजा है?

AAP जीत गई तब भी अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते CM, संदीप दीक्षित ने कर दिया बड़ा दावा