अबकी बार कुवैत में मिला PM Narendra Modi को सर्वोच्च सम्मान, जानें अब तक कितनें लोगों को इस देश ने इस पुरस्कार से नवाजा है?

By रेनू तिवारी | Dec 23, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। यह किसी देश द्वारा उन्हें दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। यह मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।


 प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया “मुझे कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित किए जाने पर सम्मानित महसूस हो रहा है। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत मित्रता को समर्पित करता हूं।


इससे पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है। पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: GNI Program और Mediology Software की मदद से प्रभासाक्षी ने नई ऊंचाइयों को छुआ


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था - मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का एक जीवंत प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।


प्रधानमंत्री को डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन द्वारा "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" से भी सम्मानित किया गया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।"

 

इसे भी पढ़ें: Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर


प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर मिला

प्रधानमंत्री को खाड़ी देश की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान कुवैत में भव्य औपचारिक स्वागत मिला। उन्हें कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी समारोह के दौरान मौजूद थे।


बैठक का विवरण विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी एक्स पर साझा किया "ऐतिहासिक यात्रा पर विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बयान पैलेस पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत बातचीत आगे भी जारी रहेगी।"


प्रमुख खबरें

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं केएल राहुल, तेंदुलकर-रहाणे का पछाड़े के बेहद करीब

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका