अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों की अजीबो-गरीब तुलना कर विवाद खड़ा कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना कचरे से कर दी वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को ‘‘अस्थिर’’ और ‘‘बदला लेने के लिए जुनूनी’’ बताया। बाइडन, कुछ दिन पहले एक हास्य कलाकार द्वारा की गई एक मजाकिया टिप्पणी को लेकर अपनी बात रख रहे थे जिसमें हास्य कलाकार ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘‘कचरे के द्वीप’’ से की थी।


बाइडन ने मंगलवार को लैटिनो मतदाताओं के लिए एक चुनाव प्रचार अभियान केदौरान कहा, ‘‘मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था। खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता। जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं।’’ रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन में ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने इस टिप्पणी का मुद्दा उठाया।


पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसकी निंदा की। एलेनटाउन में एक रैली में ट्रंप ने बाइडन की टिप्पणी को ‘‘भयानक’’ बताया और इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन की 2016 में की गई एक टिप्पणी से की, जब उन्होंने ट्रंप के कुछ समर्थकों को ‘‘निंदनीय’’ कहा था। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘‘अस्थिर’’ और ‘‘बदला लेने के लिए जुनूनी’’ बताया तथा अमेरिकियों से उनकी अराजकता एवं विभाजनकारी सोच को अस्वीकार करने का आग्रह किया। 


अपने देशवासियों से भावुक अपील करते हुए उपराष्ट्रपति हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम प्रमुख भाषण में स्वयं को एक योद्धा के रूप में प्रस्तुत किया, जो नेतृत्व की नई पीढ़ी का सूत्रपात करेगी। उन्होंने कहा डोनाल्ड ट्रम्प खुद से असहमत अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ अमेरिका की सेना का उपयोग करने का इरादा रखते हैं। इन लोगों को वह कहते हैं - अंदर का दुश्मन। यह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोच रहा है। हैरिस ने कहा, यह एक ऐसा व्यक्ति है जो अस्थिर है, बदला लेने के लिए जुनूनी है, शिकायतों से भरा हुआ है और अनियंत्रित सत्ता के लिए तरस रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को चुनाव होगा। इसमें 60 वर्षीय हैरिस का 78 वर्षीय ट्रम्प से मुकाबला है। हैरिस ने कहा कि अब समय आ गया है कि उँगलियाँ उठाना बंद किया जाए और हाथ मिलाना शुरू किया जाए।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार