अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने लड़ाकू विमान को ‘‘गलती से’’ मार गिराया, दोनों पायलट सुरक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024

अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने ‘‘गलती से’’ एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया जिसमें दो पायलट सवार थे। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं।

यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। बहरहाल, अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई। ‘

सेंट्रल कमान’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत ‘यूएसएस गेटीसबर्ग’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ का हिस्सा है। इस युद्धपोत ने ‘एफ/ए-18’ पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया। ‘एफ/ए-18’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन’ से उड़ान भर रहा था।

प्रमुख खबरें

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति