अमेरिकी सांसदों ने यूक्रेन और इजराइल को मदद देने वाला 118 अरब डॉलर का पैकेज किया जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

अमेरिकी सांसदों ने रविवार को बहुप्रतीक्षित 118 अरब डॉलर का पैकेज जारी किया जिसमें यूक्रेन, इजराइल और अमेरिका के अन्य सहयोगियों को युद्ध के समय में मदद देने के साथ ही सीमा प्रवर्तन नीति लागू करने के लिए सहायता का प्रावधान है।

इसके साथ ही सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन समेत रिपब्लिकन पार्टी के विरोध के बीच इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास शुरू हो गया है। यह प्रस्ताव राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए यूक्रेन को युद्धकालीन सहायता की पुन: आपूर्ति करने का सबसे अच्छा मौका है।

सीनेट के इस सप्ताह इस पैकेज संबंधी विधेयक पर अहम मतदान करने की संभावना है लेकिन इसे रूढ़िवादी सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी कांग्रेस के यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी देने पर रोक लगाए जाने के बाद अमेरिका ने कीव को गोला बारुद और मिसाइलों की आपूर्ति बंद कर दी जिससे यूक्रेनी सैनिकों के पास हथियारों की कमी हो गयी है।

नए विधेयक में अमेरिका के रक्षा विनिर्माण में भी निवेश करने, इजराइल को 14 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने, एशिया-प्रशांत में सहयोगियों को करीब पांच अरब डॉलर देने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्ष में फंसे नागरिकों को मानवीय सहायता मुहैया कराने का भी प्रावधान है।

सीनेटर चक शुमर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका और हमारे सहयोगी विरोधियों की कई, जटिल और कई जगहों पर समन्वित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ये विरोधी लोकतंत्र को बाधित करना चाहते हैं और दुनियाभर में तानाशाही फैलाना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया