By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018
वॉशिंगटन। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि ट्ंरप प्रशासन अमेरिकी कंपनियों में चीनी निवेश और चीन को तकनीक के नि र्यात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को इस संबंध में कुछ खबरें सामने आई थीं। माना जा रहा है कि इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध और तेज हो जाएगा।
व्हाइट हाउस ने मई अंत में चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी और इसके बाद 30 जून तक निवेश अंकुश तथा विस्तारित निर्यात नियंत्रण जैसे उपायों की घोषणा की जा सकती है। इनके जरिये अमेरिकी प्रौद्योगिकी का चीन की कंपनियों द्वारा अधिग्रहण रोका जाएगा। वॉलस्ट्रीट जर्नल और ब्लूमबर्ग न्यूज ने कुछ सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि चीनी निवेश पर अमेरिका की जांच आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारों के दायरे में आएगी। अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम, राष्ट्रपति को विदेशी खतरों से निपटने के लिए व्यापार को नियंत्रित करने का अधिकार देता है।
सशस्त्र संघर्ष , हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी और राजनीतिक अस्थिरता से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह भी कहा कि निवेश प्रतिबंध 25 प्रतिशत चीनी स्वामित्व वाली कंपनियों पर लागू होगा। वित्त मंत्री ने ट्वीट में कहा कि इस तरह की खबरें " गलत और झूठी हैं। " जिसने भी इस तरह का समाचार जारी किया है वह लगता है विषय को ठीक से नहीं समझता है। जो भी बयान जारी किया जाएगा वह सिर्फ चीन के लिए नहीं होगा बल्कि उन सभी देशों के लिए होगा, जो हमारी प्रौद्योगिकियों को चुराने की कोशिश करते हैं।