By अंकित सिंह | Jul 01, 2024
संसद सत्र की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरल द्वारा टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई देने के साथ हुई। राज्यसभा में भी टीम इंडिया को बधाई दी गै। लोकसभा में भाजपा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस की शुरुआत की, हालांकि, एनईईटी मुद्दे पर विपक्षी सदस्य लोकसभा से बहिर्गमन कर गए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई दृष्टि या दिशा नहीं थी। राहुल गांधी ने लोकसभा को भी संबोधित किया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्ता पक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं। अग्निपथ मुद्दे को लेकर आज विपक्ष और सरकार के बीच वार-पलटवार देखने को मिला।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को हिंदू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर बात है। हालांकि राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा कि वह भाजपा की बात कर रहे हैं और भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरा हिंदू समाज नहीं है। अमित शाह ने राहुल से मांफी की मांग की।
राहुल गांधी ने अग्निपथ मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और कहा कि अग्निवीर सरकार के लिए 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' श्रम है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टोकते हुए अपना बयान दिया। राजनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को गलत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। लोकसभा में नीट का मामला उठाते हुए विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी ने सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा को "पेशेवर परीक्षा" के बजाय "व्यावसायिक परीक्षा" बताया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि कई सदस्य सदन से बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि अध्यक्ष या आसन पर बैठे सभापति उनका माइक बंद कर देते हैं जबकि आसन के पास माइक का कोई नियंत्रण नहीं होता और सभी सभापति इसी तरह सदन चलाते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन से नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी अन्य सदस्यों के भाषण के दौरान बैठे बैठे टिप्पणी करने की आदत बन गई है। अध्यक्ष का यह बयान उस समय आया, जब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कर रहे थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि अध्यक्ष ओम बिरला जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले तो झुककर अभिवादन किया, लेकिन उनसे सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया, इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह संस्कारों और संस्कृति का पालन करते हैं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को ‘घोर निराशाजनक’ और केवल ‘सरकार की तारीफों के पुल बांधने वाला’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि इसमें न तो कोई दिशा है और ना ही कोई दृष्टि है। उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए खरगे ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) परीक्षा की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच, जाति आधारित जनगणना कराने और अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग की। खड़गे ने कहा कि अग्निवीर जैसी अनियोजित और तुगलकी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया है...मेरी मांग है कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए।
राज्यसभा में एअर इंडिया के कनिष्क विमान से संबंधित आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए इसमें मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकवाद से कठोरता से निपटने का संकल्प जताया गया। राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने सरकार पर वास्तविकता छिपाने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्ष शासित राज्यों को कड़ी ‘‘नाकेबंदी’’ का सामना करना पड़ रहा है। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि विश्व बैंक के सरकारी दक्षता सूचकांक में भारत का स्थान 66 है और यह चिंताजनक है जबकि सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए विज्ञापनों के जरिये लुभावनी तस्वीर दिखा रही है।