उप्र : कौशांबी में जमीन विवाद को लेकर महिला को गोली मारी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

उप्र : कौशांबी में जमीन विवाद को लेकर महिला को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदीपन घाट क्षेत्र के गनसरी गांव में जमीनी विवाद के चलतेगांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात एक महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (चायल) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गनसरी गांव निवासी श्रीमती (35) बीती रात घर में सो रही थी। तभी इसी गांव का अहमद, उसका बेटा शहबाज और उसके अन्य साथी श्रीमती के घर में घुस गए और अहमद ने तमंचे से श्रीमती पर गोली चला दी। गोली श्रीमती के पैर में लगी।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीमती को इलाज के लिए जिला अस्पताल कौशांबी भेजा जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अहमद और शिवकरन पासी के बीच गंगा कछार की 50 बीघा जमीन का काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में 26 नवंबर 2024 को मोहम्मद वैश अहमद के चचेरे भाई गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शिवकरन एवं चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि घायल महिला श्रीमती का पति शिवकरन तथा अन्य चार आरोपी फिलहाल जिला जेल कौशांबी में निरुद्ध हैं। तिवारी ने बताया कि इस मामले में घायल महिला के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रमुख खबरें

डॉ. के.एन. झा द्वारा लिखित पुस्तक ABC ऑफ सीमेंट मार्केटिंग इन इंडिया का भव्य विमोचन

America में Donald Trump का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग पर लगाया ताला

Infinix Note 50 Pro+ 5G हो गया लॉन्च, जानें कीमत और धांसू फीचर्स

Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल