Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 21, 2025

Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल

गूगल अपने सर्च और अन्य फीचर्स के जरिए यूजर्स की लाइफ को आसान बनाने का काम करता है। हाल ही में गूगल ने घोषणा की है वह जीमेल में एक स्मार्ट AI पावर्ड सर्च फीचर पेश कर रहा है, जिससे यूजर को सबसे ज्यादा रिलिवेंट ईमेल जल्दी से जल्दी खोजने में मदद मिलेगी। 


जीमेली में अपडेटेड सर्च रिजल्ट सिर्फ कीवर्ड के आधार पर क्रॉनोजिकल ऑर्डर में ईमेल ही नहीं दिखाएगा। बल्कि इससे काफी आगे आ गया है। इसके अलावा अब ये फीचर अन्य एलिमेंट जैसे कि हाल ही में आए, सबसे ज्यादा क्लिक किए गए ईमेल और बार-बार कॉन्ट्रैक्ट किए जाने को भी शामिल करता है। 


गूगल ने इस बात पर जोर दिया कि इस बदलाव से यूजर्स के जरिए सर्च किए जा रहे ईमेल के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे समय की बचत होती है और जरूरी जानकारी तक तेजी से एक्सेस होता है। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स मोस्ट रिलिवेंट और मोस्ट रिसेंट सर्च रिजल्ट के बीच टॉगल कर सकते हैं। 


मोस्ट रिलिवेंट सर्च रिजल्ट निजी गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए ग्लोबल स्तर पर रोल आउट किए जा रहे हैं। इस फीचर को वेब के साथ-साथ एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जीमेल ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। गूगल ने ये भी बताया है कि भविष्य में इस फीचर का विस्तार बिजनेस यूजर्स के लिए किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

रजत पाटीदार की बेहतरीन कप्तानी, केकेआर को 7 विकेट से हराकर मिली शानदार जीत, RCBके कप्तान ने विराट कोहली के लिए कही ये बात

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

IPL 2025 CSK vs MI: ऐसी हो सकती है चेन्नई और मुंबई की प्लेइंग 11, जानें पिच और मौसम का हाल

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी का जीत के साथ आगाज, विराट और सॉल्ट ने खेली धुआंधार पारी, 7 विकेट से हारा केकेआर