Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 21, 2025

Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल

गूगल अपने सर्च और अन्य फीचर्स के जरिए यूजर्स की लाइफ को आसान बनाने का काम करता है। हाल ही में गूगल ने घोषणा की है वह जीमेल में एक स्मार्ट AI पावर्ड सर्च फीचर पेश कर रहा है, जिससे यूजर को सबसे ज्यादा रिलिवेंट ईमेल जल्दी से जल्दी खोजने में मदद मिलेगी। 


जीमेली में अपडेटेड सर्च रिजल्ट सिर्फ कीवर्ड के आधार पर क्रॉनोजिकल ऑर्डर में ईमेल ही नहीं दिखाएगा। बल्कि इससे काफी आगे आ गया है। इसके अलावा अब ये फीचर अन्य एलिमेंट जैसे कि हाल ही में आए, सबसे ज्यादा क्लिक किए गए ईमेल और बार-बार कॉन्ट्रैक्ट किए जाने को भी शामिल करता है। 


गूगल ने इस बात पर जोर दिया कि इस बदलाव से यूजर्स के जरिए सर्च किए जा रहे ईमेल के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे समय की बचत होती है और जरूरी जानकारी तक तेजी से एक्सेस होता है। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स मोस्ट रिलिवेंट और मोस्ट रिसेंट सर्च रिजल्ट के बीच टॉगल कर सकते हैं। 


मोस्ट रिलिवेंट सर्च रिजल्ट निजी गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए ग्लोबल स्तर पर रोल आउट किए जा रहे हैं। इस फीचर को वेब के साथ-साथ एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जीमेल ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। गूगल ने ये भी बताया है कि भविष्य में इस फीचर का विस्तार बिजनेस यूजर्स के लिए किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

WhatsApp पर जल्द मिलेगा ये नया फीचर, मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया

IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने लपकाकैच ऑफ द टूर्नामेंट, सुपरमैन की तरह हवा में उड़े

शिखर धवन की लताड़ के बाद भी नहीं सुधरा शाहिद अफरीदी, अब कर दी ये गिरी हुई हरकत

युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग, देखें Video