उप्र : काशी विश्वनाथ ट्रेन पर पथराव करने वालों की तलाश शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ ट्रेन पर फतेहगंज पश्चिम के आगे धनेटा हाल्ट के पास शनिवार शाम हुए पथराव में ट्रेन के एक कोच के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रेलवे पुलिस बल ने पथराव करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। बरेली आरपीएफ के थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को घटी इस घटना की प्राथमिकी रामपुर में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक कोच के शीशे टूटे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

सिंह ने बताया कि आरपीएफ ने बरेली जंक्शन से चंदौसी, मुरादाबाद, शाहजहांपुर की ओर रेलवे लाइन के किनारे वाले गांवों में तलाशी अभियान सोमवार से शुरू किया है और जल्द ही पथराव करने वालों की पहचान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस धनेटा हाल्ट पर पहुंची तो कुछ लोग ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे। पत्थर लगने से कोच बी-1 का शीशा चटक गया। पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई।

प्रमुख खबरें

मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं...विरोध प्रदर्शन के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

IPL 2025: ये खिलाड़ी बन सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान, SMAT में कर रहा धमाकेदार बल्लेबाजी

Pakistan पर ट्रंप की पहली स्ट्राइक! 18 अरब रुपए पर शहबाज का संकट शुरू

दिल्ली में कांग्रेस के लिए केजरीवाल ने बंद किए दरवाजे, BJP बोली- ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं