हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर, सभी मामलों की जांच जरूरी : कांग्रेस नेता Pankhuri Pathak

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

नोएडा। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने पुलिस हिरासत में हर मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का ‘‘इस कदर बेलगाम हो जाना बेहद चिंताजनक और खतरनाक’’ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया शाखा की अध्यक्ष पाठक ने यह भी दावा किया कि हिरासत में हत्याओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। जेल में बंद माफिया-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को राज्य के बांदा जिले के एक अस्पताल में मौत के बाद पाठक की यह टिप्पणी आई है। बांदा जेल में बंद अंसारी (63) की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। 


पाठक ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिस हिरासत में मौत की खबरें आती हैं। हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश का कोई हिस्सा या वर्ग इससे अछूता नहीं रहा है। मरने वालों में दलित, मुसलमान, ब्राह्मण, व्यापारी, पिछड़ा वर्ग, हर जाति के लोग हैं।’’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में हुई हर मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए। सरकार और पुलिस प्रशासन का इस कदर बेलगाम हो जाना आम जनमानस और कानून के राज के लिए बेहद चिंताजनक और खतरनाक है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah सात अप्रैल से Tripura के दो-दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं


इससे पहले, अंसारी के बेटे उमर ने संवाददाताओं से कहा कि परिवार उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा और ‘‘हमें जो भी करना होगा वह अदालत के माध्यम से करेंगे।’’ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भी अंसारी की मौत की जांच की मांग की है, वहीं भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

जिस लड़के ने Ditch किया, गुस्से में उसी के साथ 14 साल की उम्र में Cher कर बैठी थी ये शर्मनाक हरकत, आत्मकथा में किया खुलासा

बेरोजगार होने का डर, वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटड़ा में प्रदर्शन, जुटे दो हजार लोग

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार के लिए भिड़ी तीन टीमें, अब विराट कोहली के साथ RCB में खेलेंगे भुवी

Layoffs: शंघाई फर्म कर रही थी कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी, अब हुआ विरोध प्रदर्शन, बढ़ गई बात