उप्र: मथुरा में जुआ स्थल का निरीक्षण कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला, पथराव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

मथुरा में जुआ खेलने की घटना के स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कांस्टेबल पर स्थानीय लोगों ने हमला किया और पथराव किया जिसमें दो कांस्टेबल घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कोसी कलां के निकासा इलाके में कई पुलिस थानों से अतिरिक्त बल भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे उपनिरीक्षक संदीप सिंह और तीन कांस्टेबल निकासा में उस स्थान का मुआयना करने पहुंचे, जहां कुछ दिन पहले कुछ लोग जुआ खेलते पकड़े गए थे।

उन्होंने बताया कि जब वे जांच कर रहे थे, तभी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कांस्टेबल निकलेश और अंकित घायल हो गए। हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए।

उन्होंने बताया कि बाद में उसी रात मामला दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका, केएल राहुल ने पलटी हारी हुई बाजी

virat Kohli ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में पहुंचे टॉप पर

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 में आ सकते हैं नजर, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में मिल सकता है मौका