By Kusum | Apr 10, 2025
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को 22 रनों की पारी खेली। कोहली ने इस दौरान आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा। कोहली ने इसकी बदौलत आईपीएल में 1000 बाउंड्री का आंकड़ा छू लिया है वे ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं।
कोहली आईपीएल में सिर्फ आरसीबी के लिए ही मैच खेले हैं। उन्होंने 2008 से अभी तक 248 मैच खेले हैं। इस दौरान 721 चौके और 279 छक्के लगाए हैं। विराट ने इस तरह एक हजार बाउंड्री पूरी कर ली है। वे ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने आईपीएल में 920 बाउंड्री लगाई हैं। हालांकि, वे सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट से आगे हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों टॉप पर पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली और धवन के साथ-साथ इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित ने अभी तक 256 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 282 छक्ेके और 603 चौके जड़े हैं।