उप्र: फसल बंटवारे पर विवाद के कारण व्यक्ति ने पिता एवं भाई की गोली मारकर हत्या की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

उप्र: फसल बंटवारे पर विवाद के कारण व्यक्ति ने पिता एवं भाई की गोली मारकर हत्या की

सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार देर शाम फसल के बंटवारे को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता एवं भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव में अजय यादव नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई एवं प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) और अपने पिता काशी राम यादव (75) को गोली मार दी।

उसने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटी गई गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई।

पुलिस ने बताया कि अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसे हिस्सा देने से कथित तौर पर मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि इससे नाराज अजय यादव ने अपने पिता और भाई पर गोली चला दी। उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

DC vs RCB Highlights: आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब

DC vs RCB Highlights: आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब

जसप्रीत बुमराह को रवि शास्त्री ने किया अलर्ट, वर्कलोड को लेकर पूर्व कोच ने कही ये बात

IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा

IPL 2025: ये सही नहीं है... मुंबई के खिलाफ हार के बाद बौखलाए LSG के कप्तान ऋषभ पंत