UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लालजी टंडन के निधन पर व्यक्त किया गहरा दु:ख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मंगलवार को गहरा दुःख व्यक्त किया। यहां राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि लालजी टण्डन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था। 

इसे भी पढ़ें: समर्थकों में बाबूजी के नाम से लोकप्रिय थे लालजी टंडन

पटेल ने कहा कि टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने तथा उन्होंने लखनऊ में अनेक विकास कार्य कराए। उन्होंने कहा कि टंडन के निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की कामना करते हुये दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

प्रमुख खबरें

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं केएल राहुल, तेंदुलकर-रहाणे का पछाड़े के बेहद करीब

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी