उप्र: लापता व्यक्ति का सिर कटा शव गांव के कुएं में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

सुलतानपुर जिले से एक महीने पहले लापता हुए एक व्यक्ति का सिर कटा शव मंगलवार को एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली देहात थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले पुलिस बल की मदद से सिर कटे शव को बाहर निकाला गया और बाद में गोताखोरों ने कटा हुआ सिर बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद मिश्रा (40) कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव का निवासी था। वह 29 सितंबर को शाम करीब 8 बजे शौच के लिए बाहर गया था और उसके बाद से लापता था। उन्होंने बताया कि उसके परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को उसका शव पड़ोसी गांव सिवान के एक कुएं से बरामद किया गया। सुबह कुछ किसान कुएं के पास गए थे, उन्होंने कुएं से दुर्गंध आने पर अंदर झांका तो देखा कि कुएं में एक शव है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसएचओ सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बीच मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार