सुलतानपुर जिले से एक महीने पहले लापता हुए एक व्यक्ति का सिर कटा शव मंगलवार को एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली देहात थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले पुलिस बल की मदद से सिर कटे शव को बाहर निकाला गया और बाद में गोताखोरों ने कटा हुआ सिर बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद मिश्रा (40) कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव का निवासी था। वह 29 सितंबर को शाम करीब 8 बजे शौच के लिए बाहर गया था और उसके बाद से लापता था। उन्होंने बताया कि उसके परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को उसका शव पड़ोसी गांव सिवान के एक कुएं से बरामद किया गया। सुबह कुछ किसान कुएं के पास गए थे, उन्होंने कुएं से दुर्गंध आने पर अंदर झांका तो देखा कि कुएं में एक शव है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
एसएचओ सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बीच मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।