उप्र : ललितपुर में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में रविवार को जंगल में एक युवक और एक युवती के शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ललितपुर जिले में सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभय नारायण राय ने बताया कि ग्रामीणों ने जखौरा थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक युवती के शव लटके हुए देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों की पहचान पंचौरा गांव के रहने वाले भाग्यचंद्र (20) और अर्चना (18) के रूप में की है। सीओ ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था और लड़के की शादी कुछ माह पहले हो चुकी थी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार