उप्र : बांदा में मौसेरे भाई ने महिला को जलाया, हालत गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पल्हरी गांव में रविवार की रात एक महिला को उसके मौसेरे भाई ने कथित रूप से जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे पल्हरी गांव में 30 वर्षीय महिला को उसके मौसेरे भाई रामबाबू (33) ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जिसके बाद जान बचाने के लिए पीड़िता पास ही एक नाले में कूद गई।

उन्होंने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसे एक ‘ट्रॉमा सेंटर’ में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि महिला 80 प्रतिशत तक जल गई है। सिंह ने बताया कि महिला के तीन बच्चे हैं और वह पति के छोड़ देने के बाद से अपनी मां के साथ रह रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के तीन दल उसके संभावित ठिकानों में दबिश दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स