उप्र : भदोही में महिला दुकानदार से अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

भदोही जिले में एक महिला दुकानदार को अर्धनग्न कर उसके साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट करने के आरोप में एक नामजद व्यक्ति समेत कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 29 नवंबर की इस घटना के संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना सुरयावा थाना क्षेत्र के नेता नगर की है जब डेयरी संचालक महिला दुकान पर अकेली बैठी थी तभी शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय वहां आया और घी मांगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने घी नहीं होने की बात कही जिसके बाद वह चला गया। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद शैलेन्द्र कुछ अन्य लोगों के साथ आया और सभी ने दुकान में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए।

महिला ने उसके साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया। प्राथमिकी के अनुसार, महिला के शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार वहां पहुंचे जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

कात्यायन ने बताया इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना और प्राथमिकी दर्ज करने में इतने अंतराल की वजह का खुलासा नहीं किया गया।

प्रमुख खबरें

क्या 5000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है बिजनेस? जानें ख़ास योजनायें

Bigg Boss 18 | Vivian Dsena का बदला अंदाज, Karan Veer Mehra को किया नॉमिनेट, कहा मैं तेरा दोस्त नहीं

संभल के डीएम का वह आदेश जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया रोक

Recap 2024: सलमान खान-बिश्नोई विवाद से लेकर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरों तक, साल के सबसे बड़े विवाद