उप्र : महोबा में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव कुएं में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक लड़की का शव बृहस्पतिवार को उसी के घर के सामने बने कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव से सोमवार की रात से लापता राजकुमार राठौर की 17 साल की बेटी दीक्षा का शव उसी के घर से सामने बने कुएं से बरामद किया गया है।

इससे पहले भी लड़की इसी कुएं में कूद चुकी थी। तब ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। उन्होंने बताया कि लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा थी। लड़की के लापता होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी गयी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

मैं किसी से आदेश नहीं लेती, मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी की सफाई

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें आंकड़े

Yearender 2024: एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोग

कुर्सियों की बातें (व्यंग्य)