UP Board की परीक्षा तिथि आई सामने, फरवरी में होंगे एग्जाम, 55 लाख से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा

By रितिका कमठान | Nov 27, 2023

उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख है जारी हो गई है। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र छात्राएं बैठेंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा एशिया के सबसे बड़े बोर्ड एग्जाम में शामिल की जाती है क्योंकि इसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं बैठते हैं। 

 

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष यूपी बोर्ड में परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 10 सितंबर थी, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमिडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

 

इनमें दसवीं की परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार और 12वीं की परीक्षा के लिए 25 लाख 49 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। बोर्ड ने सभी छात्रों के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा की तारीख को लेकर लंबे समय से छात्र इंतजार कर रहे थे।

 

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख है जारी की है। 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल दो चरणों में आयोजित होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा का पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा जबकि दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी तक जारी रहेगा। फरवरी के महीने में ही यूपी बोर्ड के थ्योरी विषयों की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। हालांकि इसका टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है। परीक्षा शुरू होने से ताई समय पहले बोर्ड का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा