UP : असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2023

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक पार्क में स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने मौके पर हंगामा किया।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित सुथारी गांव के पार्क में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के दोषी लोगों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए।

यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत कराई और बृहस्पतिवार की शाम उसे उसी स्थान पर स्थापित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम प्रधान और कुछ अन्य लोगों ने पार्क में एक नई प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव