UP: नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी चिकित्सक और उसका बेटा फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक केप्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्षयवट अस्पताल में दबिश दी।

हालांकि, मौके से आरोपी चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय फरार मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फोन पर पीटीआई- को इस दबिश की पुष्टि करते हुए बताया कि नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय आरोपी हैं और मुजफ्फरपुर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि आर पी पांडेय ने नीट की परीक्षा में अपने बेटे की जगह सॉल्वर को बैठाया था। यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ संपत्ति की कुर्की समेत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की पुलिस ने अक्षयवट अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की और आरोपी चिकित्सक और उसका बेटा अस्पताल में नहीं था, इसलिए पुलिस खाली हाथ लौट गई।

प्रमुख खबरें

Long Hair: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये खास तेल, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर

अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, शोले के अंदाज में कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार

Chapter 2 पॉडकास्ट लेकर आ रही है Rhea Chakraborty, पूर्व विश्व सुंदरी Sushmita Sen होगी पहली गेस्ट

रतन टाटा ने बर्खास्तगी संकट के बीच 115 TISS नौकरी बचाई, उठाया शानदार कदम