By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021
नयी दिल्ली। देश भर में अब तक 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में5,70,000 लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कुल 35,00,027 लाभार्थियों में से उत्तर प्रदेश मेंसर्वाधिक 4,63,793 लोगों को टीका लगाया गया। इसके बाद राजस्थान में 3,24,973, कर्नाटक में 3,07,891 और महाराष्ट्र में 2,61,320 लोगों को टीका लगाया गया। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,809 सत्रों में कुल5,71,974 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल 63,687 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। बयान में कहा गया, ‘‘भारत में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1.7 लाख से कम (1,69,824) हो गई है। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या देश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.6 प्रतिशत से भी कम (1.58 प्रतिशत) है।’’ मंत्रालय ने बताया कि लोगों के संक्रमित पाए जाने की साप्ताहिक दर नौ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक है। केरल में लोगों के संक्रमित पाए जाने की सर्वाधिक साप्ताहिक दर (12.20 प्रतिशत) है और इसके बाद चंडीगढ़ का नंबर (7.30 प्रतिशत) आता है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,083 नए मामले, 137 संक्रमितों की मौत
भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रोग से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.98 फीसदी है। देश में बीते 24 घंटे में 137 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,54,147 हो गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के 1,69,824 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 फीसदी है। इसमें बताया गया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.44 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक कुल 19,58,37,408 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,56,329 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। जिन 137 संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 56 महाराष्ट्र से, 22 केरल से, 11 पंजाब से, सात पश्चिम बंगाल से, छह दिल्ली से और चार संक्रमित उत्तर प्रदेश से हैं। संक्रमण से अब तक 1,54,147 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 51,000 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु (12,345), कर्नाटक (12,211), दिल्ली (10,841), पश्चिम बंगाल (10,155), उत्तर प्रदेश (8,646), आंध्र प्रदेश (7,152), पंजाब (5,601) और गुजरात (4,385) में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 247 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान चार कोविड-19 मरीजों की मात हुई है जबकि247 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी में अपनी जान गंवानों वालों की संख्या बढ़कर 8,650 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 247 नए मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में 5,682 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,11,743 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में कुल 2,77,69,217 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,85,747 मरीजसंक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिसकी वजह से राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.61 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण के लिए 2,076 सत्र चलाये गये थे जिनमें 1,68,834 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 74.43 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि अगला चरण चार और पांच फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण होगा। प्रसाद ने बताया कि पांच फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों से इतर फ्रंटलाइन (महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चों पर कार्य करने वाले) कर्मियों को भी टीका लगाने का कार्य शुरू होगा। प्रसाद ने बताया कि 11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड-19टीकाकरण के तहत पहली खुराक दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,63,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है।
कोविड-19 : गुजरात के चार शहरों में 15 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा
गुजरात सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि हालांकि घटाकर रात 10 बजे से सुबह छह बजे की जगह अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर दी गई है। नवंबर में दीपावली के बाद कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने पर सरकार ने इन चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया था। इसने घोषणा की थी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 जनवरी तक लागू रहेगा लेकिन फिलहाल सिर्फ समय में एक घंटे की कमी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पंकज कुमार ने कहा, “गुजरात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का फरवरी के शुरू से लेकर 28 तारीख तक सख्ती से पालन करेगा।” उन्होंने कहा, “राज्य के चार महानगरों- अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोटमें रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। लेकिन अब यह 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।” कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर अब 96.94 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, “लेकिन अब भी सजग व सतर्क रहने तथा कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अनुशंसित रणनीति के अनुपालन की जरूरत है।
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 43 नए मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को यहां संक्रमण के कुल 39,047 मामले हो गए। चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे तथा यानम में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए यहां मृतक संख्या 647 बनी हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इन नए 43 मामलों में पुडुचेरी में 25, कराईकल में 6 और माहे में संक्रमण के 12 नए मामले हैं। यानम में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नही आया। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 32 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। यहां संक्रमण से उबरने वालों की दर 97.56 फीसदी एवं मृतक दर 1.66 फीसदी है। उन्होंने बताया कि अब तक 5.73 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 5.30 लाख संक्रमण रहित पाए गए। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 39,047 मामले हैं तथा इनमें से 306 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 38,094 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 104 नये संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 104 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,396 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 2766 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 104 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,396 हो गयी जिनमें से 2,260 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 28, जोधपुर में 11 और कोटा में 10 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 238 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,12,370 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 2,766 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें जयपुर में 514,जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 116, पाली में 109 औरसीकर में 101संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।