यूनिवर्सल सोम्पो ने शरद माथुर को सीईओ नियुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

मुंबई। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस ने शरद माथुर को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। माथुर अभी तक एसबीआई जनरल में थे। माथुर एसबीआई जनरल इंश्योरें से में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। अभी वह उसके वितरण प्रमुख थे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट से टाटा कंज्यूमर के लाभ पर पड़ सकता है असर

यूनिवर्सल सोम्पो में माथुर कुल परिचालन देखेंगे और वह कंपनी के बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। उनके पास 23 साल का अनुभव है। यूनिवर्सल सोम्पो इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कनार्टक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और जापान की सोम्पो इंश्योरेंस का संयुक्त उद्यम है। कंपनी की 86 शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में एक हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं।

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?