मंगलुरु में पौने दो करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में केरल का ठग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2024

कर्नाटक में मंगलुरु पुलिस ने 1.71 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में केरल के 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने पीटीआई- को बताया कि आरोपी की पहचान कोझिकोड जिले के चोक्कथ निवासी आकाश ए के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर साइबर अपराधों के लिए अपने बैंक खाते का इस्तेमाल कराया था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) का प्रतिनिधि बताकर शिकायतकर्ता को कॉल किया। उसने बताया कि शिकायतकर्ता के नाम पर एक और मोबाइल नंबर रजिस्टर है, जो मुंबई के अंधेरी (पूर्व) में कई अवैध गतिविधियों में शामिल है और इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उसने यह भी कहा कि यदि शिकायतकर्ता तुरंत अंधेरी (पूर्व) थाने से संपर्क नहीं करता है तो उसका मोबाइल नंबर दो घंटे में बंद कर दिया जाएगा। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता को डरा धमका कर उससे 1.71 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि उसने अपने ही बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए किया था। पुलिस ने केरल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। वहीं, एक अन्य मामले में मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश के नाम पर यहां के एक व्यक्ति से करीब दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में छापेमारी कर केरल के पलक्कड से जाफर के. नामक एक ठग को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसे आज यहां अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?