बैन हो जाएगा भारतीय कुश्ती संघ, पहलवानों के समर्थन में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी धमकी

By रितिका कमठान | May 31, 2023

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लगाने के बाद दश के पदक विजेता पहलवानों के प्रदर्शन के बीच नई जानकारी सामने आई है। इस मामले पर अब युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी सख्त कदम उठाने के लिए कड़े निर्देश दिए है। भारतीय पहलवानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उसे लेकर युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने निंदा की है। युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस व्यवहार और आरोपों की जांच में हुए विकास पर असंतोष व्यक्त किया है।

 

इस संबंध में युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने मंगलवार को भारत के शीर्ष पहलवानों को जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। संगठन ने ये चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय के अंदर भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो इसे भंग कर दिया जाएगा। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर लगातार उसकी नजर है। संगठन के मुताबिक भारत में पहलवानों की स्थिति को लेकर संगठन को लगातार चिंता बनी हुई है, जहां पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ उत्पीड़न और शोषण के आरोपों को देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ 

 

इसमें कहा गया ,‘‘ हमने देखा है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को शुरूआत में ही अलग कर दिया गया और वह अब कुश्ती का कामकाज नहीं देख रहे हैं।’’ यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम और चिंताजनक है क्योंकि पहलवालों को पुलिस ने प्रदर्शन के कारण अस्थायी तौर पर हिरासत में लिया। उनके प्रदर्शन स्थल को भी खाली करा लिया गया। हम पहलवानों को हिरासत में लिये जाने की निंदा करते हैं। इसके अलावा अभी तक जांच के नतीजे नहीं आने पर भी निराशा व्यक्त करते हैं। हम संबंधित अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष और संपूर्ण जांच कराने का अनुरोध करते हैं।’’ 

 

इसमें कहा गया ,‘‘ हम पहलवानों से उनकी स्थिति और सुरक्षा को लेकर बात करेंगे और उनकी शिकायतों के निष्पक्ष और न्यायसंगत समाधान के पक्षधर हैं।’’ यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा ,‘‘ अंत में हम आईओए और तदर्थ समिति से अगली आमसभा की बैठक के बारे में जानकारी चाहते हैं। चुनाव के लिये दी गई 45 दिन की समय सीमा का सम्मान किया जाये। इसके भीतर चुनाव नहीं होने पर डब्ल्यूएफआई को निलंबित किया जा सकता है जिससे खिलाड़ी तटस्थ ध्वज तले खेलेंगे।

 

पहलवानों के समर्थन में एक जून को होगा प्रदर्शन

किसानों के संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में एक जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने का मंगलवार को आह्वान किया। सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘भारतीय पहलवानों तथा समाज के सभी अन्य वर्गों के प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा’’ करने और ‘‘भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग’’ के लिए देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी