Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

By मिताली जैन | Dec 26, 2024

आंवला का सेवन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। विटामिन सी रिच आंवला इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है। खासतौर से, सर्दी के मौसम में हर किसी को विटामिन सी रिच फूड आइटम्स को खाने की सलाह दी जाती है। अमूमन लोग सर्दियों में जूस में इसे शामिल करते हैं या फिर इसका अचार या मुरब्बा बनाकर खाना पसंद करते हैं। आप भी इसे किसी ना किसी रूप में खाते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आंवला का सेवन हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होता है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें आंवला खाने से बचना चाहिए। अगर वे आंवला खाते हैं तो उनकी सेहत पर नेगेटिव असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन लोगों को आंवला के सेवन से बचना चाहिए-


अगर आपका ब्लड शुगर कम है

आंवला आपके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है और इसलिए इसे डायबिटीज पेशेंट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपका ब्लड शुगर बहुत कम हो जाता है या अगर आप पहले से ही मधुमेह की दवा ले रहे हैं, तो आंवला आपके लिए बहुत ज़्यादा परेशानी खड़ी कर सकता है। इसका बहुत ज़्यादा सेवन आपके शुगर लेवल को बहुत तेजी से गिरा सकता है, जिससे आपको चक्कर या कमज़ोरी महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

अगर आपको किडनी की समस्या है

जिन लोगों को पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें भी आंवला का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, आंवला ऑक्सालेट से भरपूर होता है, जो किडनी स्टोन का कारण बन सकता है। अगर आपको पहले कभी पथरी हुई है या उसका रिस्क है, तो आंवले के सेवन से बचें। खासतौर से, इसे कच्चा या जूस के रूप में बिल्कुल भी ना लें।


अगर आप ब्लड थिनिंग की दवा ले रहे हैं

आंवला का सेवन तब आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, जब आप पहले से ही ब्लड थिनिंग की दवा ले रहे हैं। आंवला प्राकृतिक रूप से खून पतला करने वाली दवा के रूप में काम कर सकता है। इसलिए, अगर आप पहले से ही वारफेरिन या एस्पिरिन जैसी दवाएं ले रहे हैं, तो आंवला लेने से अत्यधिक रक्तस्राव या चोट लगने का जोखिम बढ़ सकता है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी