मध्य माली में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक शांतिरक्षक की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2019

बमाको। मध्य माली में बारूदी सुरंग विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई। माली में संयुक्त राष्ट्र के स्थाइत्व मिशन (एमआईएनयूएसएमए) ने बताया कि शनिवार को विस्फोटबुर्किना फासो सीमा के पास हुआ जिसमें संयुक्त राष्ट्र बल का मिस्र जत्था निशाना बना। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार मारा गया शांतिरक्षक मिस्र का था। एक हमलावर भी मारा गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के लिए अर्थव्यवस्था, राष्ट्र सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता शामिल

एमआईएनयूएसएमए के प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इसे ‘‘कायरतापूर्ण हमला’’ करार दिया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के कार्यालस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र रक्षकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक हमलावर मार गया और आठ अन्य को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने माली अधिकारियों से हमलावरों की पहचान करने उन्हें न्याय के दायरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील भी की है।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार