मध्यभारत प्रांत में भी कोरोना संक्रमण संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लगभग 89 प्रतिशत प्रत्यक्ष शाखाएं प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना से छोटे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए प्रांत में 2,044 स्थानों पर 15 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने अभिनव प्रकल्प ‘बालगोकुलम’ का संचालन किया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न विषयों को लेकर ऑनलाइन वर्ग आयोजित किए गए।