Union Minister ने जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर जन-केंद्रित सुविधा की शुरुआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2024

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को लखनऊ में जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर एक अनूठी पहल ‘सिटीजन कार्नर’ की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया ‘सिटीजजन कॉर्नर’ एक वन-स्टॉप समाधान है, जहां एक क्लिक पर गांव के जल की गुणवत्ता और अन्य सभी जलापूर्ति की जानकारी के बारे में वास्तविक समय में विवरण उपलब्ध कराने तथा पानी की गुणवत्ता का प्रबंधन करने और जलापूर्ति को सीधे नागरिकों के हाथों में पहुंचाने की क्षमता प्रदान करता है।

लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में सिटीजन कॉर्नर की शुरुआत की गयी। इस मौके पर उप्र के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बयान में यह भी कहा गया कि ‘सूचित रहें, सशक्त रहें’ के विचार के साथ शुरू किया गया ‘सिटीजन कॉर्नर’ वास्तविक समय में पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी तक पहुंच को आसान बनाता है, जो न केवल एक आम आदमी को जल सुरक्षा के बारे में सही जानकारी के साथ निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान के साथ सशक्त बनाता है बल्कि प्रभावी जल प्रबंधन के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया