किसानों के मुद्दे पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, भगवत मान पर जमकर साधा निशाना

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 20, 2025

किसानों के मुद्दे पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, भगवत मान पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने गुरुवार को शंभू सीमा से प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान पर तीखा हमला किया। हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या ऐसे समय में बढ़ी है जब भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत कर रही है। बुधवार शाम को पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया, जब वे ऐसी ही एक बैठक से लौट रहे थे। नरेंद्र मोदी सरकार में पंजाब से एकमात्र मंत्री बिट्टू ने मान पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

 

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा को किसानों की कोई परवाह नहीं', अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर निशाना


एएनआई ने बिट्टू के हवाले से कहा, "तू सिर्फ केजरीवाल के इशारे पर काम करता है।" केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के लोग सीएम को राज्य के किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि  तुमने सत्ता में बने रहने के लिए पूरे पंजाब और किसानों को दांव पर लगा दिया। तुम देखोगे कि केजरीवाल का कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन पंजाब की जनता तुम्हें किसी गांव में घुसने नहीं देगी। बिट्टू ने आरोप लगाया कि मान सरकार नहीं चाहती कि केंद्र और किसानों के बीच बातचीत पूरी हो। 

 

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest| शंभू, खनौरी बॉर्डर पर सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था, किसानों के हटने के बाद कंक्रीट के बैरिकेड्स गिराए गए


उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की और वे और पीयूष गोयल यह सुनकर हैरान हैं कि जिन किसानों के साथ उन्होंने "सकारात्मक" बातचीत पूरी की थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एएनआई ने केंद्रीय मंत्री के हवाले से कहा, "मैं पंजाब सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं। उन्होंने आपको वोट दिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान को शर्म आनी चाहिए। वे (आप सरकार) नहीं चाहते थे कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के जरिए कोई समाधान निकले। आपने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए किसानों को हिरासत में लिया।"

प्रमुख खबरें

Smriti Irani Birthday: एक्टिंग ही नहीं राजनीति में भी अपना लोह मनवा चुकी हैं स्मृति ईरानी, आज मना रही 49वां जन्मदिन

Bhagat Singh Death Anniversary: शहीद ए आजम भगत सिंह को 23 मार्च को दी गई थी फांसी, मौत को बताया था अपनी दुल्हन

Ram Manohar Lohia Birth Anniversary: समतामूलक समाजवादी समाज की स्थापना का सपना देखते थे राम मनोहर लोहिया

जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देगी: केशव प्रसाद मौर्य