By विजयेन्दर शर्मा | Oct 02, 2021
शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महीना भर चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान की गांधी जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश से शुरुआत की अनुराग ठाकुर दिल्ली से हवाई मार्ग से कांगड़ा एयरपोर्ट पर आज सुबह उतरे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया
इसके बाद उन्होंने गग्गल में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और बाद में नगरोटा बगवां में स्वच्छता अभियान में भाग लिया उसके बाद अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला के सुजानपुर कस्बे में पहुंचे व स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की बीते दिन अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से विधिवत शुरूआत की थी।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमें स्वच्छता अभियान से जुडने का अवसर मिला है। महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता की सोच को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। समाज के बीच जो खाई थी उसे पाटने का भी प्रयास किया। राष्टरपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। व कहा कि दोनों नेता हमारे आदर्श है।
इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिये। कि हम अपने आपस पास गंदगी न फैलने दें। स्वच्छता अभियान में आगे आकर भाग लेना चाहिये। न्होंने अफसोस जताया कि आजादी के बाद की सरकारों ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। अगर तब की सरकारों ने कदम उठाये होंते व जनता के बीच जागरूकता पैदा की होती तो आज जगह जगह हमें गंदगी देखने को नहीं मिलती।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर जनता जागरूक हो जायेगी तो गंदगी भी नहीं फैलेगी व स्वच्छता अपने आप हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आज प्लास्टिक के कारण ही वातावरण दूषित हो रहा है। हमारा रवैया गैर जिम्मेदाराना है। हम खने पीने चीजों के रैपर सडक पर फैंक देते हैं। जिससे गदगी हो जाती है। हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हम आखिर जिम्मेवार समाज का हिस्सा क्यों नहीं हो सकते । क्या आजादी के 75 वर्ष में हम सब मिलकर आपसी सहयोग से देश प्लास्टिक कचरे से मुक्त नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है गांधी जी के सपनों का भारत व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी जी संकल्प जिसमें स्वच्छता एवं सफाई को सर्वोपरि रखा गया है। उसे हम यथार्थ में परिवर्तित करे।
रविवार सुबह करीब साढे नौ बजे केंद्रीय मंत्री गांव पंजोत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से निर्मित सडक़ का उदघाटन करेंगे तथा उसके बाद 11 बजे टौणी देवी में युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर साढे बारह बजे अनुराग सिंह ठाकुर गांव जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज के नए परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और उसके पश्चात नादौन के गांव भरमोटी में सडक़ का लोकार्पण करने के उपरांत धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।