केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं ने बुधवार को बताया कि उनके आगमन और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री शाह अपने इस प्रवास में केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता के साथ साझा करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया केंद्रीय गृह मंत्री शाह कल 22 जून की दोपहर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे तथा रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे।साव ने बताया कि शाह दोपहर लगभग एक बजेभिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे जिसके बाद वह भिलाई की पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घरजाएंगे एवं फिर वह दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शाह 50 मिनट इस सभा में मौजूद रहेंगे औरआमसभा के बाद वह मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस महासंपर्क अभियान के दुर्ग संभाग के प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया की गर्मी को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि भाजपा देश के 51 स्थानों पर यह अभियान चला रही है जिसमे दुर्ग भी शामिल है।पांडेय ने बताया इस सम्मेलन में दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल रहेंगे। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षकशलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा में 650 जवान और अधिकारियों को तैनात किया गया है। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिएशाह के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन पर झल्लाया ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, गौतम गंभीर को लेकर निकाली भड़ास

भाजपा जम्मू में आतंकवाद के फिर उभार के लिए जनता से माफी मांगे : Omar Abdullah

Jammu South विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार ने भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, अपनी जीत का जताया भरोसा

डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी