केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिकार सम्पन्न ‘‘प्रौद्योगिकी समूह’’ के गठन को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिकार सम्पन्न ‘‘प्रौद्योगिकी समूह’’ के गठन को बुधवार को मंजूरी दे दी जो विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को प्रौद्योगिकी के उपयोग, खरीद आदि के बारे में बेहतर संभव सुझाव प्रदान करेगा । 

इसे भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक को प्रवर्तक की हिस्सेदारी घटाने की RBI से मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।  सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिकार सम्पन्न ‘‘प्रौद्योगिकी समूह’’ के गठन को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता में गठित एक समिति की सिफारिशों के आधार पर इस प्रौद्योगिकी समूह के गठन को मंजूरी दी गई है । 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त

उन्होंने कहा कि ऐसा पाया गया कि प्रौद्योगिकी बढ़ रही है, प्रौद्योगिकी आ रही है लेकिन एक स्थान पर नहीं है । सवाल यह है कि जो प्रौद्योगिकी आ रही है, वह आधुनिक और समयानुकूल है या नहीं। अगर प्रौद्योगिकी हासिल करनी है तो उसे कहां से हासिल किया जाएइन सभी विषयों पर यह प्रौद्योगिकी समूह सलाह देगा ? जावड़ेकर ने बताया कि यह समूह विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को प्रौद्योगिकी के उपयोग, खरीद आदि के बारे में बेहतर संभव सुझाव प्रदान करेगा ।

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?