शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 12, 2025

 शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो

पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं। शिखर धवन 17 साल के बाद पहली बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। अपनी धाकड़ ओपनिंग से गेंदबाजों को परेशान करने वाले टीम इंडिया के गब्बर ने आईपीएल के पिछले सीजन के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन आईपीएल के बीच भी धवन सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है उनकी नई गर्लफ्रेंड, जिनके साथ वह आए दिन हर जगह स्पॉट किए जा रहे हैं। अब उनकी ये गर्लफ्रेंड उनके घर भी पहुंच गई है। 


दरअसल, शनिवार 12 अप्रैल को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की। जो दिल्ली में उनके घर के अंदर की थी। इसमें धवन और उनके साथ सोफी शाइन दिख रही हैं जो किसी सीन की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि, धवन और सोफी शाइन के बीच लव अफैयर्स की अफवाहें उड़ रही हैं। जिस पर धवन ने कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन अब इस वीडियो से सबकुछ साफ होता दिख रहा है। 


बता दें कि, सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करती हैं। दोनों को पहली बार पिछले साल नवंबर में एक इवेंट के दौरान देखा गया था लेकिन तब किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया था। लेकिन इस साल की शुरुआथ में जब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के एक मैच के दौरान धवन और सोफी को साथ बैठे देखा गया था, तब सबका ध्यान खींचा था। इसके बाद से ही धन और सोफी कुछ शादियों, इंटरव्यू में और अलग-अलग इवेंट्स में साथ दिखे हैं। 

प्रमुख खबरें

बढ़ती कीमतों को लेकर बेंगलुरु में कांग्रेस का प्रदर्शन, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी हुए शामिल

Police Jobs Eligibility: कांस्टेबल, होम गार्ड और सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इन विषयों पर बनाएं अच्छी पकड़, जल्द होगा सिलेक्शन

20 घंटे का सफर 13 घंटे में! बिहार को मिलने जा रही दो प्रीमियम ट्रेनें, 24 अप्रैल को मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

Peri Peri Sauce Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाकर तैयार करें पेरी-पेरी सॉस, मार्केट जैसा मिलेगा स्वाद