समान नागरिक संहिता मसौदा समिति ने लगाई अंतिम मुहर, जल्द सीएम धामी को सौंपेगी रिपोर्ट

By रितिका कमठान | Oct 09, 2024

समान नागरिक संहिता संहिता के नियमों पर समिति की अंतिम मंजूरी के बाद अब उत्तराखंड में भी समान नागरिक संहिता लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता नियम समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि समिति ने यूसीसी नियमों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है और आने वाले एक हफ्ते या दस दिनों में समिति इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप देगी।

यूसीसी नियम समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आठ महीने पहले राज्य विधानसभा ने यूसीसी कोड पारित किया था, और उसके बाद नियम बनाने वाली समिति का गठन किया गया था। इस समिति की पहली बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुई थी, और अब अंतिम बैठक में यूसीसी नियमों को मंजूरी दे दी गई है। सिंह ने एएनआई को बताया कि यूसीसी कोड जनहित में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तर जाए बिना लोग यूसीसी वेब पोर्टल या ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन आदि करा सकते हैं। 

इससे पहले सितंबर माह में उत्तराखंड यूसीसी के नियम बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और यूसीसी समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई थी। बैठक में गृह, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, अल्पसंख्यक, संस्कृति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, नियोजन एवं वित्त विभागों के सहयोग एवं समन्वय से उत्तराखंड समान नागरिक संहिता के नियम बनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राधा रतूड़ी और शत्रुघ्न सिंह ने सभी विभागों को यूसीसी के कार्यान्वयन के लिए बनाए जाने वाले नियमों को अंतिम रूप देने में सहयोग और समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा सरकार ने इस वर्ष 6 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया था और एक दिन बाद 7 फरवरी को इसे पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Armaan & Aashna Wedding Pics । अरमान मलिक ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ से शादी करके साल 2025 की शानदार शुरुआत की

पंजाब की राजनीति में हलचल, 14 जनवरी को खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल करेगा नई पार्टी का ऐलान

New Year पर पहली पसंद रहे Oyo Rooms, Ritesh Aggarwal ने किया खुलासा, इन जगहों पर हुई अधिक बुकिंग

Arjun Award Prize Money: अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले 32 खिलाड़ियों को मिलेंगे इतनी रकम, जानें पूरी जानकारी