By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2019
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने एक फिल्म अभिनेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिए जाने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक ‘विफल राजनीतिज्ञ’ ने अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अक्षय कुमार जी बहुत अच्छे अभिनेता हैं। एक विफल राजनीतिज्ञ अब अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी ने तानाशाही वाली बात की है क्योंकि उनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं: कांग्रेस