उत्तराखंड में युवा वोटर्स को लुभाने में जुटी पार्टियां, बेरोजगारी को देखते हुए नौकरी देने का कर रहीं वादा

By निधि अविनाश | Jan 24, 2022

युवाओं के वोट पर नजर रखते हुए उत्तराखंड में सभी पार्टियां लोगों को लाखों नौकरी का वादा कर रही हैं, हालांकि उनमें से किसी ने भी कोई रोडमैप या कोई संकेत नहीं दिया है कि नई नौकरियां कैसे और कहां से दी जाएंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करने वाली तीनों पार्टियां- भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी- युवा वोटर्स को रोजगार के वादे से लुभाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, देश के लिए बढ़ती रोजगार चिंता का विषय बनती जा रही है।बता दें कि, हिमालयी राज्य की तो लगभग 50 प्रतिशत मतदाता 18-40 वर्ष के आयु वर्ग के हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की सियासत में लगा ग्लैमर का तड़का, जानें कौन हैं हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं?

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में काम करने की उम्र में जहां पिछले पांच सालों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दिसंबर 2021 में राज्य में रोजगार की दर घटकर 30.43 फीसदी हो गई, जो दिसंबर 2016 में 40.10 फीसदी थी।देहरादून के राजनीतिक विश्लेषक जय सिंह रावत के मुताबिक, 18-40 आयु वर्ग के युवा राज्य में मतदाताओं का लगभग आधा हिस्सा हैं। जो पार्टी उनका विश्वास जीतने में सफल होगी।उत्तराखंड के युवा लंबे समय से बेरोजगारी से गुजर रहे है।

क्या भाजपा युवाओं का जीत पाएगी दिल

46 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के युवाओं को लाखों नौकरियां देने का दावा किया है और सत्ता में लौटने पर और अधिक का वादा कर रही है। पार्टी नेताओं ने कहा कि युवाओं को भाजपा द्वारा उचित महत्व दिया जाता है और जल्द ही जारी होने वाला पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र में नौकरी की जिक्र भी किया जाएगा।

क्या कहती है कांग्रेस और आप पार्टी

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्रियों को बदलने के अलावा कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, “भाजपा ने बहुत वादा किया लेकिन कुछ भी नहीं किया। उत्तराखंड के भविष्य की कुंजी युवाओं के पास है और उन्हें इसका समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।" वहीं आप पार्टी ने सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक 5,000 रुपये प्रति माह सहित कई गारंटियों की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में उनकी सरकार ने दिल्ली में 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी है, अगर पार्टी सत्ता में आती है तो उत्तराखंड में भी इसे दोहराया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार