हरियाणा में चल रहा अंडर करंट BJP के पक्ष में, अपनी जीत को लेकर गलतफहमी पाल रही कांग्रेस - PP Choudhary

By Anoop Prajapati | Sep 24, 2024

अक्टूबर में हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रवासाक्षी की टीम फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने फरीदाबाद जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी से बात की।


बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी जीत को लेकर एक बहुत बड़ी गलतफहमी में है। हरियाणा में चुनाव को लेकर चल रहा अंडर करंट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। इसलिए बीजेपी की राज्य में लगातार तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। जिसका प्रमुख कारण है कि 2019 में कठिन परिस्थितियों में भी पार्टी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी।


जबकि उस वर्ष की तुलना में आज की परिस्थितियां पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हैं। बीजेपी हरियाणा के प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने राज्य में अपने संगठन को एक नए स्तर से खड़ा करके उसे मजबूत किया है। इसके साथ ही पूर्व सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कोई पारदर्शिता नहीं थी। जबकि भाजपा ने राज्य में एक पारदर्शी सरकार का नेतृत्व किया है। इसलिए हरियाणा की आम जनता पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में खड़ी हुई है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स