By अनुराग गुप्ता | May 08, 2020
नयी दिल्ली। देशव्यापी बंद के बीच डेटा हैंकिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले जूम ऐप के डेटा हैक का मामला सामने आया था और अब सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक अनएकेडमी (Unacademy) का मामला खबरों में छाटा हुआ है। बता दें कि एक हैकर ने अनएकेडमी के डेटा में सेंध लगाकर करीब 2.2 करोड़ यूजर्स का डेटा चुरा लिया है। साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी साइबल इंक ने इसकी जानकारी दी है।
साइबल इंक की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने करोड़ों यूजर्स के डेटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 2,19,09,707 रिकॉर्ड्स सहित अनएकेडमी के यूजर्स का डेटा लीक हुआ हैं जिनकी कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर है।
इसे भी पढ़ें: जूम से बचिए, नहीं तो हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, सरकार ने कहा- नहीं करें ऐप का इस्तेमाल
क्या सच में चोरी हुआ डेटा ?
इस चौंका देने वाले खुलासे की जानकारी अनएकेडमी को जैसे ही मिली वह हरकत में आ गए और फिर अनएकेडमी ने माना कि उनका डेटा चोरी हुआ है। लेकिन, अनएकेडमी दावा करते हुए कहा कि हैकर को सिर्फ यूजर्स के नाम और ईमेल की ही जानकारी मिल पाई है। बाकी यूजर्स के बैंक डिटेल्स और पता इत्यादि का डेटा नहीं मिल पाया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के ठीक हो चुके मरीजों का बिक रहा खून, डार्क वेब पर हो रही वैक्सीन की बात
फिलहाल अनएकेडमी के यूजर्स का डेटा 2,000 अमेरिकी डॉलर में बिक्री के लिए डार्क वेब पर उपलब्ध कराया गया है। जिसकी भारतीय कीमत 1.5 लाख रुपए है।
अनएकेडमी के को-फाउंडर हेमेश सिंह ने बताया कि हैकर ने 2.2 करोड़ यूजर्स का नहीं बल्कि 1.1 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी किया है। फिलहाल हम सिक्यॉरिटी से जुड़ी हुई खामी की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ज्यादातर छात्र पढ़ाई के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेकर कॉम्पटीशन की तैयारियां कर रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों ऐसे प्लेटफॉर्म्स की मांग तेजी से बढ़ी है।