By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने रूस और तुर्की से सीरिया के इदलिब प्रांत में ‘‘स्थिति को स्थिर’’ करने का मंगलवार को आह्वान किया। इदलिब में भीषण लड़ाई हो रही है जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय आपदा उत्पन्न होने को लेकर आगाह किया है।
गुतारेस ने पत्रकारों से कहा कि मैं इदलिब में लड़ाई बढ़ने से काफी चिंतित हूं और कई तत्वों की संलिप्तता के कारण स्थिति खतरनाक बन गई है। एक बार फिर आम लोग भीषण कीमत अदा कर रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र से पहले आयी है।
इसे भी देखें