उमा भारती का छलका दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है

By सुयश भट्ट | Feb 21, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उमा भारती ने इशारों  में मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है।

दरअसल उमा भारती ने रविवार को छतरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन उस सरकार को चलाता को और है। उमा भारती ने कहा कि जब ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का शिलान्यास हुआ तब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी। 

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब से जोड़ा गया मामला, इलाके में धारा 144 लागू 

उन्होंने कहा कि रेल परियोजना के शिलान्यास के वक्त मैं बीजेपी से बाहर थी। लेकिन तब न तो कांग्रेस वालों ने उनका नाम लिया और न ही बीजेपी वालों ने। उमा भारती ने कहा कि अब केन बेतवा का शिलान्यास होगा तो उन्हें मंच पर जगह नहीं मिलेगी क्योंकि मौजूदा वक्त में न तो वे सांसद हैं और न ही विधायक। 

आपको बता दें कि उमा भारती ने 2003 में मध्य प्रदेश के सीएम की कुर्सी संभाली थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनके खिलाफ दस साल पुराने मामले में एक वारंट जारी हो गया। जिसके बाद बीजेपी में उमा भारती का जमकर विरोध हुआ।

लेकिन उमा भारती ने अपनी जगह पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को सीएम बनाया। उमा भारती ने बाबूलाल गौर से बाकायदा गंगाजल पर शपथ दिलाई थी कि वे उनके कहने पर सीएम पद छोड़ देंगे। इस घटना का उल्लेख मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास के ऊपर लिखी गई पुस्तक राजनीतिनामा में भी है। 

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1001 नए मामले सामने आए, 18 रोगियों की मौत 

वहीं कुछ ही समय बाद कोर्ट ने उमा भारती के खिलाफ मुकदमा खारिज कर दिया। जब उमा भारती ने बाबूलाल गौर को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा, तब बाबूलाल गौर ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम