Ultimate Table Tennis: चेन्नई लायन्स ने पुणेरी पल्टन को 10-5 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

नयी दल्ली। चेन्नई लायन्स ने यहां त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे अल्टीमेट टेबल टेनिस के तीसरे सत्र में पुणेरी पल्टन को 10-5 से हराकर रविवार को पहली जीत दर्ज की। लायन्स के लिए जर्मनी की पेत्रिसा सोलजा,पुर्तगाल के तियागो अपोलोनिया ने जीत दर्ज करके टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। पेत्रिसा ने महिला एकल में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता आहिका मुखर्जी को 3-0 से हराया तो वहीं अपोलोनिया ने पुरुष एकल में हरमीत देसाई को 2-1 से मात दी। 

इसे भी पढ़ें: Ultimate Table Tennis League: अर्चना और अमलराज ने गोवा को दिलाई शानदार जीत

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी शरत कमल और पेत्रिसा ने मिश्रित युगल में देसाई और सबिने विंटर की जोड़ी को 2-1 से हराकर मैच लायन्स के नाम कर दिया। मुकाबला गंवाने के बाद हालांकि पुणेरी पल्टन के चुआंग चिह-युआन ने पुरुष एकल में शरथ कमल को 2-1 से हराया जबकि सबिने ने लायन्स की मधुरिका पाटकर को महिला एकल में 2-1 से शिकस्त दी।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार